ग्राम कूंड़ा में भांग की खेती पकडऩे गये एसडीएम सीओ
कोंच। थाना पुलिस का काम एसडीएम और सीओ कर रहे हैं। प्रशासनिक कार्य से कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा में गये दोनों अधिकारियों ने भांग की खेती ही पकड़ ली लेकिन कोई अभियुक्त उनके हत्थे नहीं चढ सका। दूसरा मामला नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा का है जहां इन अधिकारियों ने एक व्यक्ति को 46 क्वार्टर अबैध शराब के साथ दबोच लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम गुलाब सिंह तथा सीओ संदीप वर्मा किसी प्रशासनिक कार्य से कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा गये हुये थे, गाड़ी से जा रहे इन अधिकारियों की नजर एक मंदिर पर पड़ी जिसके परिसर में गांजा के बड़े बड़े पेड़ खड़े थे। उनके साथ आबकारी विभाग की टीम पहले से ही थी जिससे अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि इन अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत ही वहां छापामारी की और भांग या उसके जैसे ही पेड़ पकड़ लिये। एसओ लाखन सिंह ने बताया है कि आबकारी विभाग के लोग उक्त भांग का नमूना ले गये हैं, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
इसके बाद अधिकारियों का काफिला नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा पहुंचा। वहां इन्होंने एक व्यक्ति मुकुटसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी ग्राम अकनीबा को मध्यप्रदेश निर्मित अबैध देसी शराब के 46 क्वार्टरों के साथ गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।