कोंच (जालौन)। नदीगाँव ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पीपरी कला के रामप्रकाश पुत्र जानकी ने उपजिलाधिकारी को कोटेदार की घटतौली की शिकायत उपजिलाधिकारी से की।। विदित हो कि पीपरी कला के रामप्रकाश ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति है प्रार्थी का अन्त्योदय कार्ड बना हुआ है जिसमें प्रार्थी को 20 किलो गेंहू, 15 किलो चावल, मिलता
है गेंहू व चावल का रेट 85 रूपये होते हैं और कोटेदार 100 रूपये की मांग करता है। मिट्टी का तेल 40 रूपये लीटर देता है उसमें भी घटतौली कर लेता है शिकायतकर्ता ने कोटेदार के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।