कोंच (जालौन)।* उफ, ये भीषण और जानलेवा गर्मी, ये तपन और उमस भरीं रातें, ऊपर से रात भर फ्लक्चुएट करती बिजली तो कैसे नींद आए लोगों को। यह सारी स्थिति है कस्बे के सेकंड फीडर पर बसने वाले लोगों की जिनकी रातें करवटें बदलते हुए बीत रहीं हैं।
कस्बे के नहर के पास स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र से निकले सेकंड फीडर पर अच्छी खासी आबादी बसती है। इस कई हजार की आबादी की रातें आजकल रतजगा करके गुजर रहीं हैं क्योंकि रात भर इस फीडर की बिजली फ्लक्चुएट करती रहती है। गौरतलब है कि सेकंड फीडर पर नदीगांव रोड ब्लॉक एरिया, नईबस्ती, नरिया से लेकर भुंजरया तक का इलाका आता है। इस पूरे इलाके में दर्जनों ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं जिनमें से अधिकांश पर यही स्थिति है। खासतौर पर कुरेले दाल मिल और कंजर बाबा पर रखे ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली बिजली आपूर्ति रात भर रुलाने का काम करती है। तिलक नगर के रहने वाले कुलदीप और जवाहर नगर निवासी रामकुमार का कहना है कि बिजली की यह स्थिति बच्चों और महिलाओं के अलावा बुजुर्गों और कामकाजी लोगों पर पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि इस समस्या को समझें और जहां कहीं भी गड़बड़ी हो उसे दूर कराएं ताकि लोगों को अच्छी बिजली आपूर्ति मिल सके और उनकी रातें सुकून से गुजर सकें
*क्या कहते हैं जिम्मेदार……….?*
_इस बाबत एसडीओ अनुरुद्ध कुमार मौर्य का कहना है कि सीधे उपकेंद्र से ऐसी कोई समस्या नहीं है। संबंधित ट्रांसफार्मरों से ही य़ह समस्या सामने आ रही है। शीघ्र ही अवर अभियंता से कहकर यह समस्या दूर कराई जाएगी ताकि फ्लक्चुएशन की समस्या खत्म हो सके और उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे।_