कोंच (जालौन)। स्थानीय सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय द्वारा बीते
दिनों पूर्व सम्पन्न करायी गयी कितने हैं तैयार आप विषय पर प्रतियोगिता
का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।
महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने घोषित किया
जिसमें नाथूराम बालिका इण्टर कॉलेज की शिवांगी तिवारी ने प्रथम, सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज की हर्षिता नामदेव ने द्वितीय, नाथूराम बालिका इण्टर कॉलेज की ही शीतल व साक्षी सैनी ने क्रमश:चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं गणित बर्ग में सरस्वती विद्या मन्दिर के राजकुशवाहा ने प्रथम, बालिका इण्टर कॉलेज की निकेता पटेल ने द्वितीय एवं विद्या मन्दिर के छात्र नमन शर्मा ने तृतीय व अमन कुशवाहा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एनआरएस कैलिया खुर्द के गौरव कुशवाहा ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
जीव विज्ञान बर्ग में सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज की समीक्षा पटेल ने प्रथम, गरिमा सिंह ने द्वितीय, प्रियांशी ने तृतीय, आकांक्षा व सोनम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान कोर्डीनेटर कन्हैया नीखर, प्राचार्य डा.सवित्री गुप्ता, डा.मृदुल दांतरे, डा.बृजेन्द्र सिंह, राधेश्याम, मनोज श्रीवास्तव, राघवेन्द्र, मंगल, बृजबिहारी, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, मुहम्मद कदीम, मोहिनी राजपूत आदि मौजूद रहे।