कोंच। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के कुदरा बुजुर्ग वाली देवी मंदिरों में सुबह ही तांता लगा रहा। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर मां की आराधना की तथा सुख समृद्धि की कामना की।
नगर के प्राचीन व प्रमुख देवी मंदिर कुदरा बुजुर्ग वाली देवी, छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, अलखिया माता मंदिर तथा ग्रामीण क्षेत्र के कामांक्षा माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन भक्तों का सुबह से तांता लगा रहा। महिलाएं, बच्चे तथा पुरूष सभी लोग मंदिरों में सुबह 4 बजे से मंदिर पहुंचने लगे थे।
भक्तों का मंदिर में पहुंचने का क्रम दोपहर तक चलता रहा। माता के चरणों में जल, सिंदूर, रोली, चावल, पुष्प, मिष्ठान अर्पित कर माता का ध्यान किया। भक्तों ने माता की आराधना कर मां से सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों तथा नगर में बने 27 दुर्गा पंडालों में विराजित मां के विभिन्न रूपों की झांकियों के दर्शन किए तथा शीष झुका माता का आशीर्वाद लिया। दुर्गा पंडालों तथा मंदिरों में होने वाली सुबह सांय की आरती में भक्तों की भीड़ जुट रही है।
कुदरा बुजुर्ग मंदिरों व दुर्गा पंडाल में बज रहे देवी गीतों व शंख, झालर, ढोल नगाड़े की ध्वनि तथा भजनों के स्वरों व जयकारों से नगर माता की भक्ति रस में डुबकी लगा रहा है। कोंच ब्लाक के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में देवी का मंदिर प्राचीन साल से प्रसिद्ध है । वही भक्तगण मानवेन्द्र सिंह,रामसिन्दूर गुर्जर,राहुल गुर्जर,अवनीत गुर्जर, सत्यम प्रताप सिंह,राममिलन गुर्जर,विक्कीराजा,साहिल गुर्जर,अभिजीत गुर्जर,शिवम गुर्जर ,ईशू भाई,दीपराज गुर्जर,सागर गुर्जर,वीरपाल प्रजापति,मोहित परिहार आदि लोग मौजूद रहे।