कोंच (जालौन) नगर के अग्रवाल भवन जयप्रकाश नगर मैं चल रही संगीतमयी श्रीमदभागवत का आन्नद श्रदालु महिला व पुरुष उठा रहे है। श्रीमदभागवत कथा मैं मंगलवार को भगवताचार्य मुरारीदास जी महाराज बृन्दावन धाम ने भगवान कृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन किया। आज ही यहाँ पर श्रीकृष्ण जी का जन्म भी हुआ। कृष्ण जन्म पर श्रद्धालु महिलाओं ने खूब नाचा ओर गाया भी। जयप्रकाश नगर मैं अग्रवाल भवन पर चल रही यह श्रीमदभागवत कथा 18 मई से प्रारम्भ हुई थी और इसका समापन 24 मई को होगा।
श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास सन्त शिरोमणि मुरारी दास जी ने श्री कृष्ण जन्म की लीला का मनोहारी वर्णन किया उन्होंने कहा राजा पारिक्षित से शुकदेव कहते है कि संसार का कल्याण करने के लिये भगवान अवतार लेते है कि जब जब धर्म की हानि होती हैं तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का वध करने के लिये भगवान अवतार लेते हैं इसके बाद भगवताचार्य मुरारी दास जी ने संगीतमयी चौपाइयों से श्रोताओं को भाव बिभोर कर दिया
उन्होंने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के तमाम मार्मिक प्रसंग सुनाये जिसमे श्रोता भाव विभोर हो गये ! इस अवसर पर पारिक्षित बने श्री मति तारा देवी एव सीताराम अग्रवाल रिटायर अमीन भागवत कथा के संयोजक दीपक गर्ग बेटू इस मौके पर कुलदीप अग्रवाल अर्चना अग्रवाल ऋतू अग्रवाल आशीष अग्रवाल आकांशा अग्रवाल अंशिका अग्रवाल अर्पित अग्रवाल आदित्य गर्ग रामजी अग्रवाल शिव अग्रवाल सुरेश अग्रवाल राघवेंद्र तोमर प्रदीप अग्रवाल अनिल अग्रवाल दीपेंद्र अग्रवाल सफलता अग्रवाल सगुन अग्रवाल अयांश अग्रवाल दाऊ उरई अमित गर्ग महेश अग्रवाल ममता अग्रवाल विनोद कुमार दारोगा जी महाराज अवदेश यादव लखन यादव नेक सिंह यादव रजन अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्तगढ़ मौजूद रहे।