कोंच। योगी सरकार की पुलिस भी धन्य है, पीडि़तों को न्याय देने का नया तरीका पुलिस ने ईजाद किया है जिसमें वह केवल अपने दामन को बचाने की मुद्रा में है न कि पीडि़त को न्याय दिलाने के पक्ष में।
ऐसा ही एक मामला आया है कैलिया में जहां घर घर की लड़ाई में बाहरी लोगों ने कूद कर एक युवक के सिर में लठ मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया।
न्याय मांगने थाने पहुंचे युवक को न्याय देने के बजाये पुलिस ने उसके ही खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही कर दी है। जानकारी के मुताबिक कैलिया निवासी इकबाल पुत्र सगीर का अपने घर के अंदर उसके भाई हनीफ से फसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हो रहा था। इसी बीच पड़ोस के कुछ लोग घर के अंदर घुस आये और इकबाल की पिटाई कर दी। हमलावरों ने उसके सिर में लठ मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। न्याय मांगने थाने पहुंचे और तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ ही शांति भंग की कार्यवाही कर दी।