*कोंच* कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल तीन शिकायतेशिकायतें दर्ज की गयी जिनमें राजस्व की एक तथा पुलिस की दो शिकायते आई।
ग्राम अंडा निवासी राम कुमार पुत्र दीन दयाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन में पत्थर लगे थे जिन्हें गाॅव के ही निवासी सुरेश गुप्ता ने उखाड़ कर फेंक दिया है।ग्राम कैथी निवासी गनेशी पत्नी जमुना प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाॅव के ही श्याम करन पुत्र भदोले आए दिन परेशान करते है।
वहीं मुहल्ला जवाहर नगर निवासी खरगो पत्नी हरचरन ने मकान पर कब्जे की शिकायत की।मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समय से निस्तारण कर ले लापरवाही वर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कि अगला तहसील दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संम्पन्न होगा जिसके पास लंबित प्रार्थना पत्र हो उनका शीघ्र निस्तारण कर ले।पैन्डेन्शी नही होना चाहिए।इस मौके पर जेई जल संस्थान प्रशांत त्रिपाठी ईओ नगर पालिका वुद्द प्रकाश लेखपाल राम कुमार गुप्ता नरेन्द्र कुमार अंकिता श्रीवास्तव संजना कुमारी चन्द्र प्रकाश साहू नरेन्द्र बाबू गुप्ता दिनेश मिश्र सुरेन्द्र सिंह निरंजन प्रेमकिशोर वीरेन्द्र सिंह हरगोविन्द दिलीप पटेल आरती निरंजन प्रेम नारायण राजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।वहीं नदीगाॅव में थानाध्यक्ष अरूण तिवारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल दो प्रार्थना पत्र आए जो राजस्व से संबंधित थे।जिनका मौके पर टीम भेजकर निस्तारण कर दिया गया।कैलिया में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष मतीन खान की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सात फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिए जो सभी प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे।
मौके पर टीमें भेजकर छै का निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतो का समय से निस्तारण करे।हीलाहवाली किसी भी सूरत में वर्दास्त नहीं की जाएगी।