कोंच । त्योहार के दृष्टिïगत बाजार भीड़ से भरे हैं, ऐसे में टप्पेबाजों और जेबकतरों की भी गतिविधियां बढ जाती हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस की बाजारों में सक्रियता बढ गई है और खुद कोतवाल बाजारों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं। एसडीएम गुलाब सिंह और सीओ संदीप वर्मा ने भी बाजारों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
सोमवार को धनतेरस पर्व के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ है और स्थानीय तथा ग्रामीण अंचलों से लोग सौदा सुलफ करने आये हैं। जेबकतरों और टप्पेबाजों के लिये यह सुनहरा मौका होता है अपना करतब दिखाने का। इस स्थिति को देखते हुये कोतवाली पुलिस लगातार बाजारों पर नजर बनाये हुये है। कोतवाल संजयकुमार गुप्ता खुद बाजारों में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चौकियों के दरोगा भी बाजारों में घूम रहे हैं ताकि चोर उचक्कों को हाथ साफ करने का मौका न मिल सके और त्योहार शांतिपूर्वक निपट जाये। एसडीएम गुलाब सिंह तथा सीओ संदीप वर्मा ने बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारों और नागरिकों से बातचीत कर उनकी परेशानी जानने का प्रयास किया।