कोंच-खुनी सड़क पर फिर हुआ कार और मोटर साईकिल की भिड़ंत ।
ग्राम सिमिरिया का मोटर साईकिल सवार युवक सिमिरिया से उरई पर जा रहा था ग्राम मनोरी के समीप उरई तरफ से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया बाहन यू पी 92 डब्लू 1314 ने मोटर साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक सड़क पर गिर गया जिससे बह बुरी तरह घायल हो गया।
राहगीरों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुचकर घायल को सी एच सी ले गयी ।
आपको बता दे की कोंच उरई मार्ग पर ज्यादा एक्सीडेंट होने की बजह से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
