कोंच(जालौन)- एट थाना अंतर्गत ग्राम सतोह में रहकर मजदूरी कर रहे मध्यप्रदेश के निबाड़ी के एक गांव के रहने बाले मजदूर का शव कूड़ा गाड़ी में रखा हुआ मिला ग्रामीणों के अनुसार मजदूर की मौत अधिक शराब पीने के कारण हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मध्यप्रदेश की तहरीर निबाड़ी के ग्राम कुँवरपुरा निबासी 38 वर्षीय रमलू अपने परिवार और अपने गांव के कई साथियों के साथ बीते काफी समय से एट थाना अंतर्गत ग्राम सतोह में रहकर खेत काटने की मजदूरी कर रहा था वह परिवार और साथियों सहित गांव के बाहर टेंट लगाकर रह रहा था सोमवार को उसका शव एक हाथ ठेला कूड़ा गाड़ी में रखा हुआ मिला जिसके बाद पुलिस वहां पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एट थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का परिवार काफी समय से वहां रह रहा था उसका एक साथी राजेन्द्र यादव जो मृतक के ही गांव का रहने बाला है उसके शव को कूड़े गाड़ी में रखकर गांव के समीप छोड़ा है उसे उन्होंने पुछतांछ के लिए अपने पास रखा हुआ है मृतक के शरीर पर कोई भी निशान किसी भी प्रकार के नही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
*
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: ग्राम सतोह में 38 वर्षीय मजदूर का शव कूड़ा गाड़ी में मिलने से मचा हड़कम्प
