बन्धक बनाकर की मारपीट
कोंच (जालौन)। कमरे में बन्धक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये पीडि़त ने कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपा। कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपते हुये ग्राम टोपोर निवासी
सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र सुरेशचन्द्र ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर गाँव के ही अरविन्द पुत्र विशम्भर दयाल के साथ तीतरा जा रहा था ।
ग्राम खेड़ा-बेड़ा के समीप खड़े वीरसिंह, सुखसिंह पुत्रगण रामदयाल व मुकेश एवं छुन्ना पुत्रगण वीरसिंह ने उसकी बाइक रोक ली और उसे घसीट कर अपने खेत में बने कमरे में ले गये जहां उक्त लोगों ने गाली-गलौच करते हुये लात-घूसों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गया। सत्यप्रकाश ने बताया कि करीब 1 घण्टे तक बन्धक रखने के बाद उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुये छोड़ दिया। पीडि़त सत्यप्रकाश ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।