कोंच। माधौगढ में एसडीएम और वकीलों के बीच का विवाद गहराता हुआ अब पूरे जिले में फैल गया है और जिले भर के अधिवक्ता एसडीएम माधौगढ के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जिला बार एसोसियेशन के आह्वïन पर शनिवार को कोंच बार के अधिवक्ता भी एक दिनी हड़ताल पर रहे और उन्होंने न्यायिक कार्य नहीं किये। इसके अलावा उन्होंने तहसील परिसर में एसडीएम माधौगढ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
पिछले दिनों माधौगढ एसडीएम ने वहां के वकीलों के साथ अभद्रता कर दी थी जिसके चलते वहां के अधिवक्ता कई दिनों से एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोले हैं और काम नहीं कर रहे हैं। दो दिन पूर्व उनके समर्थन में कोंच के वकीलों ने भी सांकेतिक रूप से अपना समर्थन देते हुये न्यायिक कार्य से विरत रहे थे। शनिवार को जिला बार संघ के आह्वïान पर एक बार फिर यहां के वकीलों ने एक दिनी हड़ताल कर एसडीएम माधौगढ के खिलाफ नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। तहसील परिसर में एकजुट वकीलों ने कहा कि कोंच बार माधौगढ के अधिवक्ताओं के साथ है और आगे भी उन्हें जिस प्रकार का समर्थन वे चाहेंगे, दिया जाता रहेगा। इस दौरान बारसंघ महामंत्री मोहम्मद अफजाल खान, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, सुरेन्द्रकुमार शर्मा, अंबरीश रस्तोगी, ऐल्डर्स कमेटी के सदस्य राजेन्द्रमोहन अवस्थी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, जीवनलाल अशोक, हल्केसिंह बघेल, सरनामसिंह यादव, संजीव तिवारी, केदारीलाल पाठक, जितेन्द्र पांडे, अनिल पटैरया, शौकतअली, अवधेश द्विवेदी, राघवेन्द्र आनंद विदुआ सहित तमाम वकील मौजूद रहे।