Headlines

कोंच: झूलती हाईटेंशन लाइन से मरते मरते बचा किशोर, बुरी तरह झुलसा

कोंच (जालौन)।* अपनी बहन के साथ 12 वर्षीय किशोर धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी तालाब की रेलिंग पर झूलती बिजली की हाईटेंशन लाइन से पेड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसका सिर फट गया। पास में खड़ी बहन बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगी तो पास में बैठे लोगों ने अपने गमछे के सहारे किशोर को उठाया और आनन फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
धनुतालाब के रेलिंग के ऊपर झूलती हाईटेंशन लाइन ने किशोर पर किसी काल की तरह झपट्टा मारा था लेकिन कहावत चरितार्थ हुई जाको राखे साइयां मार सके ना कोए। कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सरस्वती शिशु मंदिर मंडी परिषद के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुशवाहा का बेटा सूर्यांश कुशवाहा (12) व बेटी पलक रोज की तरह शुक्रवार की सुबह सुबह घूमने गए थे। तभी धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ में आम दिखाई दिए। सूर्यांश तालाब की रेलिंग पर चढ़ कर आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी अचानक रेलिंग के ऊपर झूल रही हाईटेंशन लाइन से पेड़ में करंट दौड़ गया और सूर्यांश बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसका सिर फट गया। पास में खड़ी उसकी बहिन पलक जब चीखी चिल्लाई तो पास में बैठे लोगों ने अपने गमछे से सूर्यांश को खींचा और कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बताया गया है कि सूर्यांश बुरी तरह झुलस गया है और उसके सिर में बीस टांके आए हैं।

*विभाग की बड़ी लापरवाही, रेलिंग पर झूल रही मौत*

_*कोंच।* विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आमने आई है। जहां रोजाना सैकड़ों लोग सुबह सुबह घूमने जाते हैं वहीं जमीन से कुछ ही ऊपर धनुतालाब के किनारे लगी रेलिंग के ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन झूल रही है। जो आज सूर्यांश के लिए काल बन गई थी। अगर विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो तालाब पर झूलती हाईटेंशन लाइन कभी भी किसी के लिए मौत का कारण बन सकती है।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *