कोंच: झोपड़पट्टी में ढूंढे जा रहे बंगलादेशी घुसपैठिए व रोहिंग्या

*कोंच।* कोंच नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रविवार को पुलिस ने विशेष तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान झोपड़पट्टियों और खानाबदोशों के डेरों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए था। खासतौर पर संदिग्ध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की सूचना मिलने के बाद सरकार के निर्देश पर पुलिस टीम इस तरह के गहन तलाशी अभियान लगभग रोज ही चला रही है।
अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम के नेतृत्व में एलआईयू के सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, पुलिस बल और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने परैथा, डाढ़ी, चांदनी, कांशीराम कॉलोनी, कैलिया बाईपास, पंचानन चौराहा और औद्योगिक आस्थान सहित कई इलाकों में तलाशी ली। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्र, किरायानामा और निवास से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। झोपड़ियों, मजदूरी स्थलों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछताछ की गई और उनकी पहचान का सत्यापन किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास से संदिग्ध पहचान या अवैध तरीके से निवास करने का कोई प्रमाण फिलहाल नहीं मिला है। चेकिंग टीम को क्षेत्र में न तो कोई अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी मिला और न ही रोहिंग्या होने के कोई संकेत पाए गए। इंस्पेक्टर लल्लूराम ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी की पहचान संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा प्राथमिकता है और हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर दरोगा देवी प्रसाद, कांस्टेबल मोहित, राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️👮🏻‍♂️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *