कोंच।* ग्राम कूंड़ा में डेढ़ माह के बच्चे की टीकाकरण के बाद संदिग्ध मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर एएनएम व आशाबहु ने गांव में बच्चे का टीकाकरण किया था और रात में उस बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने टीकाकरण से बच्चे की मौत का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा निवासी धीरेंद्र बरार की पत्नी को डेढ़ माह पहले लड़का हुआ था। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे गांव में एएनएम कुंती देवी व आशाबहु ने गांव के पांच बच्चों का टीकाकरण किया था, जिसमें धीरेंद्र के बच्चे का भी टीकाकरण किया था। धीरेंद्र की पत्नी अपने बच्चे को लेकर घर चली गई। परिजनों ने बताया कि रात में बच्चे ने तेजी से रोना शुरू कर दिया और देर रात उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों ने टीकाकरण से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर थानाध्यक्ष कैलिया अवनीश पटेल पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक बच्चे के दादा राजकुमार का कहना है कि उनका बच्चा वैक्सीन लगने से पहले बिल्कुल स्वस्थ्य था और टीका लगने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार ने वैक्सीन की गुणवत्ता और प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पीएचसी प्रभारी पिंडारी डॉ. कमलेश राजपूत ने बताया कि गुरुवार को एएनएम द्वारा गांव में कुल पांच बच्चों को वैक्सीन किया गया था जिनमें से चार बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को जिस वैक्सीन से टीकाकरण किया गया था, उसकी पूरी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। विभाग हर पहलू की जांच कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
