कोंच- कैलिया बाईपास के रास्ते भारत गैस गोदाम के समीप रात्रि में ट्रेक्टर ट्राली में मटर की लदी हुई थी।तभी रास्ते में गड्ढे होने होने के चलते ट्राली की की बैरिंग टूट जाने से ट्राली पलट गयीं। टैक्टर चालक बाल बाल बच गया। चालक ने बताया रास्ता ख़राब होने के बजह से ट्राली की बैरिंग टूट गयी जिससे ट्राली में लदी मटर की बोरिया रोड डली होने के चलते रास्ता बधित हो रहा है।