*कोंच (जालौन)।* कस्बे के सागर चौकी के समीप लोहे के पोलों पर टंगे ट्रांसफार्मर में सोमवार को अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर का तेल सड़क पर फैलने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार फिसल कर गिर गए।
जानकारी के मुताबिक सागर चौकी के समीप सड़क किनारे लोहे के पोलों पर ट्रांसफार्मर टंगा हुआ है। सोमवार को अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख सड़क पर राहगीरों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के अंदर भरा तेल सड़क पर फैल गया जिससे सड़क पर निकल रहीं तमाम बाइकें फिसल कर गिर पड़ी और बाइक सवार चुटहिल हो गए। काफी देर बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझ सकी तब कहीं जाकर यातायात समान्य हो सका।
कोंच: ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप, तेल फैलने से फिसल कर गिरे बाइक सवार
