कोंच (जालौन) कानपूर- झाँसी नेशनल हाइबे पर तेज रफ्तार डीसीएम का पिछला टार फटने से डीसीएम पलट गयी, बड़ा हादसा होने से टला।
घटना के मुताविक डीसीएम कानपूर रुट से तेज रफ़्तार आ रही थी तभी ग्राम पिरौना नहर के पास अचानक डीसीएम का पिछला टार फट गया और डीसीएम असंतुलित होकर पलट गयी।डीसीएम में लदे तरबूज पूरे हाइबे पर फैल गए जैसे ही गांव बालो को सूचना लगी तो वह हाइबे पर पहुच कर हाइबे पर फैले तरबूज लूट ले गए ।राहगीरो द्वारा सूचना मिलते ही मोके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने लोगो से पूछताछ की और पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र पटेल को फैले तरबूजो को हटवाने के निर्देश दिए ताकि दूसरी कोई अनहोनी घटना घटित न हो सके और न ही आबागमन बाधित हो सके।मोके से ड्राइबर फरार हो गया है।