Headlines

कोंच-ताड़का बध लीला में जिला पंचायत अध्यक्ष ने उतारी आरती,लीला देखने को उमड़ा जनसैलाव, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन पठेश्वर-झलेश्वर धाम पर आयोजित 1216 कुन्डीय महायज्ञ,श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ,प्रवचन व रामलीला के आयोजन के तहत शुक्रवार को रात्रि के समय रंगमंच पर ताड़का बध लीला का कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिये देर रात तक क्षेत्रवासियों की भीड़ जुटीं रही। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन एवं उनके पति देवेन्द्र निरंजन विरगुवा ने रामलीला में।पहुंचकर प्रभु श्रीराम सहित अन्य सभी भगवान रूपी पात्रों की आरती उतारी।
इस दौरान उपस्थित क्षेत्रावासियों के बीच बोलते हुये देवेन्द्र निरंजन ने
कहा कि हम सभी लोगों को रामलीला के मंचन से सीख लेनी चाहिये और समाज में अन्याय एवं अत्याचार का विरोध कर समरसता लाने के लिये कार्य करना चाहिये।
वहीं इससे पूर्व दोपहर के समय कथा बाचक पवन शास्त्री ददरौआ धाम ने उपस्थित लोगों को संगीतमयी कथा का श्रबण कराया जबकि यज्ञाचार्य बालव्यास शिवम कृष्ण ने महायज्ञ के तहत धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये । वहीं उक्त सभी धार्मिक आयोजनों में कथा के पारीक्षित सरस्वती देवी – नाथूराम
सहित ,आयोजन प्रबंधक चंदशेखर कुशवाहा ,मंगल सिंह कुशवाहा,बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा विहीप अध्यक्ष,अनुज पाठक,गुडडू,धर्मेन्द्र राठौर,आकाश
उदैनिया,राममिलनकुशवाहा,प्रताप कुशवाहा,,अवनीश चमेंड,रवि कुशवाहा आदि लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *