कोंच- मोटर साईकिल सवार ने रास्ते में खड़े टैक्टर मालिक को रास्ते से हटाने को कहा मोटर साईकिल सवार को महंगा पड गया।
बीती रात रामबिहारी पटेल पुत्र केदार पटेल निवासी तीतरा खलीलपुर ने बताया कि 31 मई की सुबह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में खड़े टैक्टर मालिक से टैक्टर हटा लेने की बात कही थी तो टैक्टर मालिक आग बबूला होकर रामबिहारी से तू तू मै मै हुई थी ।
बीती रात जिसके बाद गांव के ही दबंगों ने महिलाओं सहित रामबिहारी के घर में घुस कर लाठी लोहे का सरिया, लात घूसों से मार पीट की ।जिसमे महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। वही कोतवाली पुलिस ने राम बिहारी को गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपियो की धर पकड़ में लगी हुई है। इस घटना से गांव व् समाज में रोष व्याप्त है।
