कोंच- कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में जारी सामाजिक सांस्कृतिक संस्था दर्पण की नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला/समर कैम्प में रविवार को पहुंचे बरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने रंगकर्मियों की प्रस्तुतियां देखकर मुक्त कंठ से उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि कलाकार समाज का सजग प्रहरी होता है जो गलत कामों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। नगर के लिये यह गौरव की बात है वही उपनिरीक्षक खेड़ा चौकी प्रभारी दामोदर सिंह ने बच्चों को विभिन्न विधाओं में पारंगत करने के लिये दर्पण जैसी संस्थायें निरूस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण देने में लगी हैं। यह बहुत ही सराहनीय है उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित हुये कहा कि बच्चों के ग्रीष्मावकाश का इससे बढिया सदुपयोग और कुछ हो ही नहीं सकता है कि वे अभिनय, मेंहदी तथा अन्य ललित कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो उन्हें भविष्य में काफी मददगार सिद्ध होंगे उन्होंने साथ ही कानून की जानकारी भी और कहि कोई घटना होती है उसे पुलिस को जरूर बताये उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को इंगित करते हुये सीख दी कि वे जो सीख रहे हैं उससेे समाज को आईना दिखाने का काम करें। मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनन्द पांडे ने कहा कि कला के प्रति रुचि उत्पन्न करने और बच्चों को दिशा निर्देशित करने में श्दर्पण्य अपनी महती भूमिका निभा रही है यह बच्चें देश को आगे ले जाने बाले है इस दौरान राधेकृष्ण श्रीबास्तब उषा श्रीबास्तब लोचन सिंह बलबीर सिंह सरंक्षक दीपक सोनी सूर्यदीप सोनी अध्यक्ष मृदुल दांतरे कार्यशाला संयोजक ऋषि झा पत्रकार अमन सक्सेना शिवांक खरे प्रशिक्षक आस्था गुप्ता हिमानी राठौर ऋतिक यागिक कृष्णा सोनी तथा बच्चें ध्रुव अक्षत नैन्सी प्रिया स्नेहा आकांक्षा सलमान शाहरुख सलमान विकास निखिल ओमकार आयुष प्रिंसी आदि मौजूद रहे।