कोंच (जालौन)। दहेज उत्पीडऩ को लेकर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये नगर के मुहल्ला जयप्रकाश नगर
निवासी तुलसीराम वर्मा की विवाहित पुत्री रीना वर्मा ने बताया कि उसका विवाह 2 मार्च 2014 को कानपुर निवासी विपिन वर्मा पुत्र मनोहर लाल वर्मा के साथ सम्पन्न हुआ था और शादी में पिता ने अपनी सामर्थ के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था लेकिन पति सहित उसके अन्य ससुरालीजन कारोबार करने के
लिये उससे दो लाख रूपये की मांग करने लगे और रूपये ना देने पर उसे प्रताडि़त करने लगे। रीना ने बताया कि बीती 25 फरवरी को वह अपनी चचेरी बहिन की शादी में शामिल होने के लिये कोंच स्थित अपने मायके आयी हुयी थी और 23 मई को वह वापस कानपुर स्थित अपनी ससुराल पहुॅच गयी जहां पति सहित। ससुर मनोहरलाल, सास रामजनकी, ननद प्रीति ने गाली-गलौच कर उसके साथ मारपीट
की और उसे घर से बाहर निकाल दिया जिससे मजबूर होकर वह अपने मायके वापस आ गयी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ दफा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जाँच प्रारंभ कर दी।
