एसडीएम ने किसानों से जुड़े अधिकारियों को बुला कर बताई समस्यायें
कोंच। एसडीएम गुलाब सिंह ने बुधवार को गल्ला मंडी स्थित सभागार में किसान परिचय बैठक का आयोजन किया जिसमें भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों सहित इलाके के तमाम किसानों को बुलाया गया था। एसडीएम ने किसानों की समस्यायें जानी और उनके बाबत संबंधित अधिकारियों को बताते हुये उन्हें समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्यायें होंगी उनका निराकरण कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, कहा कि मैंथा की खेती को कृषि फसल से जोड़ा जाये, बिजली रोस्टर के हिसाब से उपलब्ध कराई जाये, तहसील स्तर पर सभी गांवों में शौचालयों तथा आवासों का सत्यापन कराया जाये और इसमें व्याप्त भ्रष्टïाचार खत्म किया जाये। इसका लाभ पात्रों को ही दिलाया जाये और जो भी अपात्र भ्रष्टïाचार के चलते सूची में आये हैं उन्हें तत्काल हटाया जाये। किसानों को समय समय पर पानी सिंचाई के लिये उपलब्ध कराया जाये, नहरों और माइनरों की सफाई कराई जाये, कटी फटी नहरों को दुरुस्त कराया जाये ताकि ओवरफ्लो से फसलों का नुकसान न हो। खराब नलकूपों को ठीक कराया जाये। एसडीएम ने भरोसा दिया है कि रवि फसल से पूर्व सभी समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा। इस दौरान एसडीओ विद्युत विमलकुमार, नलकूप विभाग से जेई अमितकुमार, एडीसीओ वीके शुक्ला, नहर विभाग से जेई अरविंदकुमार, मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। इन अधिकारियों को किसानों ने अलग अलग ज्ञापन देकर समस्यायें बताईं।