Headlines

कोंच: देश की तकदीर बनाने का माद्दा रखता है आपका एक वोट-एडीएम

*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*

*कोंच (जालौन)।* अपना वोट हर हाल में डालने के लिए पोलिंग बूथ तक जाने का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए सोमवार को कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। पत्रकारों की अगुवाई में निकाली गई रैली में तमाम स्कूलों के बच्चों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मतदान की अलख जगाते हुए लोगों से देश हित में वोट डालने की अपील की। एडीएम संजय कुमार ने कहा, स्कूली बच्चे भले ही खुद वोटर न हों लेकिन वे अपने घर परिवार और पड़ोस के बड़ों को सीख जरूर दे सकते हैं कि देश में एक अच्छी और लोक कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए अपना वोट डालने जरूर जाएं, उनका एक वोट देश की तकदीर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आगामी 20 मई को होने वाली वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकें, इस मंशा से मीडिया कर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जो एसआरपी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर सरोजिनी नायडू पार्क तक गई। रैली को एडीएम संजय कुमार, एसडीएम कोंच सुशील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग, सागर चौकी तिराहा, नगरपालिका, रामगंज बाजार, सर्राफा बाजार, लवली चौराहा, नई स्टेट बैंक, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज होते हुए सरोजनी नायडू पार्क पहुंची जहां पर इसका समापन किया गया। रैली में शामिल एसटीके स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सूरज ज्ञान स्कूल, पं. रामस्वरूप रावत स्कूल, एसआरपी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थीं जिन पर ‘उम्र अट्ठारह पूरी है, मत देना जरूरी है’, ‘प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं’ जैसे प्रेरणादायक स्लोगन लिखे थे। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहा, यह चुनाव एक राष्ट्रीय महापर्व है जिसमें हर मतदाता का नैतिक दायित्व है कि वह सारे काम छोड़ कर अपना वोट डालने जरूर जाएं। आभार संजय सोनी ने जताया, संचालन मृदुल दांतरे ने किया। एसडीएम ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान अलीम सिद्दीकी, नितिन याज्ञिक, प्रदीप महतवानी, मिथलेश कुमार, पीडी रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजाल खान, राजेंद्र यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, अशफाक खान, संजय सोनी, तरुण निरंजन, अतुल चतुर्वेदी, हरिओम याज्ञिक, मृदुल दांतरे, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, दिलीप पटेल, नवीन कुशवाहा, मोहम्मद आलम खान, पवन अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, रविकांत द्विवेदी, सुंदरम सोनी, जयप्रकाश रावत, हरगोविंद खुराना, देवेंद्र चौहान, बार संघ अध्यक्ष राजेंद्र निरंजन, भारत विकास परिषद अध्यक्ष बब्बूराजा नरी, सचिव दिनेश सोनी, नरेंद्र द्विवेदी, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, ओपी अग्रवाल एडवोकेट, विकास पटेल पड़री, आकाश गुप्ता, आशुतोष हूंका, कन्हैया नीखर, ब्रजेंद्र निरंजन, पायल शर्मा, रुखसार, नेहा, श्रद्धा, ज्योति, मनोज, अजय, आशीष, आलोक, कुलदीप, अरविंद, रमाशंकर, अशोक, रिंकू, विष्णु, सरला मिश्रा, रजनी, आकांक्षा, रौली मिश्रा, विनय झा, आदर्श, शिवम, अनिल, आलोक, शिवांश, शिवम, डॉ. रमेश पांडे, कमलेश निरंजन, नंदन कुमार, रवींद्र, मुक्तेश आदि रहे। एसआई वेद प्रकाश द्विवेदी पुलिस बल के साथ रैली में शामिल रहे। सेनेटरी इंस्पेक्टर निरीक्षक हरीशंकर निरंजन की देखरेख में रैली मार्ग की साफ सफाई कराकर चूना डलवाया गया।

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

*रास्ते में रैली पर बरसाए गए फूल, जलपान की भी व्यवस्था रही*

_*कोंच।* रैली में चल रहे स्कूली बच्चों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के निर्देशन में पालिका गेट पर ठंडे पानी और बिस्किट का वितरण किया गया। व्यवस्था में आशीष यादव, नवीन रावत, पवन गौतम, शिवम ताम्रकार, विनीत मिश्रा, प्रभुदयाल, संजय यादव, पवन वर्मा आदि कर्मी संलग्न रहे। जेडीसी बैंक के पास पोद्दार भवन पर सुधीर सोनी, शुभ, लाभ, अंबर आदि ने भी पेयजल की व्यवस्था की थी। सरोजिनी नायडू पार्क में रैली के समापन पर बच्चों व अन्य लोगों को ठंडा शर्बत, बिस्किट और फल का वितरण किया गया। वहीं रास्ते में दर्जनों स्थानों पर आम नागरिकों ने घर की छतों पर खड़े होकर रैली पर पुष्प वर्षा की जिससे बच्चे खासे प्रफुल्लित नजर आए।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *