*जालौन कोंच-ब्रेकिंग* ….
कोंच नगर के मोहल्ला गांधी नगर में सिलेण्डर फटने से मची अफरा तफरी। किचिन में खाना बनाते समय सिलेण्डर से लीक हो रही थी गैस, सिलेंडर ने पकड़ी आग।
धू-धू कर करीब एक घण्टे तक जलता रहा सिलेण्डर। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं कोंच कोतवाली पुलिस।
गृहणी पूजा रजक बना रही थी खाना,आस पास के लोगो की मदद से एवं फायर बिग्रेड कर्मियों ने बुझाई आग। मकान मालिक प्रमोद रजक का घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर हुआ राख।
बड़ी ही सूझबूझ से लिया गया काम,बाल बाल बचे लोग,सड़क पर जा रहे लोग।
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी