कोंच । दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट लगाने की जागरूकता के लिए नदीगांव पुलिस ने अपनी अभिनव पहल से लोगों को गदगद कर दिया । शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक क्लूमार के नेतृत्व में सड़क पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें हेलमेट लगा कर गुजरे वाहन चालकों का अभिनन्दन करते हुए उन्हें फूल भेंट किए गए । नदीगांव के प्रभारी निरीक्षक अशोक सोनकर की इस पहल को अधिकारियों से ले कर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों तक सभी ने सराहा ।
इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया । आज शाम तक इस क्रम में 27 वाहनों का चालान करके 3900 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया । इससे लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।