कोंच। धनतेरस पर्व पर बाजारों में अच्छी खासी चहल पहल रही और लोगों ने न केवल वर्तनों की खरीद तक सगुन को सीमित बनाये रखा बल्कि सोना-चांदी और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम भी खूब बिके।
धनतेरस पर्व पर नये वर्तनों की खरीद का खासा महत्व है जिसके चलते वर्तनों की दुकानों पर तो अच्छी खासी भीड़ रही ही है, सोना-चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटो और मोबाइलों की दुकानों पर भी खरीदारों की लाइनें लगी रहीं। कस्बे के वर्तन बाजार, रामगंज, सर्राफा, मानिक चौक, पसरट बाजार आदि सोमवार को पूरी तरह गुलजार रहे। स्थानीय खरीदारों की भीड़ हालांकि देर शाम से शुरू हुई लेकिन देहात क्षेत्र के लोगों की आमदरफ्त दिन भर बाजारों में रही और दुकानदारों के हाथ खाली नहीं रहे।
सर्राफा व्यवसायी नवीन ज्वैलर्स, देवराज ज्वैलर्स, शुभी ज्वैलर्स आदि की मानें तो सोने-चांदी के छोटे छोटे आइटम्स खरीदने में लोगों की खासी दिलचस्पी रही। इधर, वर्तन व्यवसायी सतीश चौधरी, चंद्रशेखर नगाइच ने बताया है कि वर्तनों की बिक्री भी जमकर हुई। नवीन ज्वैलर्स संचालक राजीव सोनी उर्फ पवन ने कहा कि हमारे यह लोगो को सोने व चांदी शुद्ध के साथ लोगो को सुविधा दी जाती है ।