*कोंच।* घने कोहरे के चलते बुधवार देर रात एक पिकअप वाहन परैथा नहर पुल के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटकर नहर में जा गिरा। पिकअप में कच्ची घानी सरसों तेल के टीन लदे हुए थे, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए और तेल नहर में बह गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए।
पिकअप झांसी से फार्च्यून कंपनी का कच्ची घानी सरसों तेल लेकर कोंच-पहाड़गांव मार्ग होते हुए जालौन जा रही थी। आधी रात ग्राम परैथा नहर पुल के पास घना कोहरा होने के कारण मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे पिकअप सड़क से उतरकर पलटते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें रखे तेल के तमाम टीन फट गए, जिससे काफी मात्रा में तेल नहर में बह गया। राहत की बात यह रही कि नहर में पानी कम था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पिकअप ड्राइवर शिवम निवासी औरैया और हेल्पर छोटू निवासी सेसा को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि हादसे में तेल की काफी क्षति हुई है।
कोंच: नहर में गिरी कच्ची घानी सरसों का तेल लदी पिकअप, बाल-बाल बचे ड्राइवर व हेल्पर
