कोंच(जालौन) उरई रोड़ स्थित कुँवर पैलेस के समीप मुन्सफी कोर्ट के पास बने नाला में एक सांड गिर गया राहगीरों द्वारा सांड को निकालने का प्रयास किया मगर प्रयास सफल नही हुआ । वही कुँवर पैलेस के मालिक अशित कुशवाहा पूर्व सभासद ने नगर के एडवोकेट अनन्तपाल सिंह यादव ,युवा पत्रकार नवीन कुशवाहा,रवि दुबे,शेलेन्द्र पटेरिया,हरिओम याघिक आदि सूचना दी वह मोके पर पहुचे और नगर पालिका को सूचना दी जिस पर नगर पालिका ईओ बुद्धि प्रकाश यादव,सफाई निरीक्षक अभय सिंह आदि घटना स्थल पर जेसीबी लेकर पहुचे जहाँ 4 घण्टे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद सांड को जीवित निकाला गया।
आपको बता दे की दो सांड आपस में लड़ रहे थे तभी एक सांड नाले में जा गिरा। जिसे 4 घण्टे बीत जाने के बाद सांड को जेसीबी की मदद से जीवित निकाल लिया गया। वही सांड जिन्दा निकालने पर स्थल पर खड़े लोगो ने टीम को बधाई दी।
विदित हो की पिछले वर्ष भी इस नाले में एक सांड और गिर गया था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था प्रशासन की बड़ी चूक है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नाले को नही कराया गया । लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे का कर रहा है इंतजार ।