*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
*कोंच (जालौन)।* जरा सी बारिश क्या हो गई, लोगों के दरवाजों पर मानो मुसीबत आन खड़ी हुई। गुरुवार को हुई पहली बारिश में कस्बे के कई जगहों पर नाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया जिससे नाली नालों की नहीं हुई साफ-सफाई की पोल खुल कर सामने आ गई। बारिश से पहले नाला नालियां की सफाई न होना आने वाले दिनों में कस्बे के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
गुरुवार को हल्की हवाओं के साथ आई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाई है लेकिन बारिश से पहले कस्बे के नाला नालियों की ठीक से साफ सफाई न होने से नगर के कई जगह सड़कों पर नालियों व सीवर का गंदा पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर बार मानसून से पहले ही नगर पालिका नाला नालियों की ठीक से साफ सफाई करा देती थी लेकिन इस वर्ष नाला सफाई में हुई देरी लोगों के लिए मुसीबत बनती दिख रही है।
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
*प्रताप नगर में भरा बारिश का पानी*
_*कोंच।* गुरुवार को हुई बारिश में कस्बे के प्रताप नगर की सड़कों पर जलभराव हो गया। इलाकाई लोग बताते है कि नालियों से पानी निकासी न होने के कारण मोहल्ले में जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है।_
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
*पालिका के बगल में भरा बारिश का पानी*
_*कोंच।* पूरे नगर की साफ सफाई का जिम्मा उठाने वाली नगर पालिका के बगल में बारिश का पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार करने आने वालो लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा दुकानदार खुद साफ सफाई करते दिखाई दिए।_
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
*जवाहर नगर में भी सड़क हुई जलमग्न*
_*कोंच।* कस्बे के जवाहर नगर में भी बारिश के पानी ने सड़कें जलमग्न दिखाई दी हैं। जवाहर नगर में रामगंज बाजार से लेकर तिलक नगर का पानी आता है, थोड़ी अधिक बारिश में यहां घरों में पानी भर जाता है और सड़कों पर सीवर व नालियों का मलबा भर जाता है जिसकी साफ सफाई मोहल्ले वासियों को खुद करनी पड़ती है।_
