कोंच।* नदीगांव थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
19 जनवरी को पीड़िता के पिता ने नदीगांव थाना पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें बताया था कि अंशू यादव (20) निवासी घोसीपुरा कस्बा नदीगांव ने उसकी करीब 18 वर्षीय पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को नदीगांव-नावली मार्ग पर निर्माणाधीन गेट के पास भूरी माता मंदिर जाने वाले रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अंशू यादव के पास से एक स्काई ब्लू रंग का वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल तथा युवती के साथ एक फोटो बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले को दबोचा पुलिस ने*
_*कोंच।* 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले को कैलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कैलिया के गांव किशनपुरा में 18 जनवरी को देर शाम 7 बजे गांव का ही युवक अंकित 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर तालाब के किनारे ले गया और वहीं पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब किशोरी घर आई तो सारी बात घरवालों को बताई। जब किशोरी के मां-बाप आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी के पिता व मां ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। थाना कैलिया पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को खैरी मोड़ से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।_
