कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन झालेश्वर-पठेश्वर धाम पर कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन आगामी 19 जून को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ किया जायेगा एवं 28 जून को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया जायेगा। तदोपरान्त 29 जून को सामूहिक सर्वजातीय कन्या विवाह व भण्डारा
वितरण किया जायेगा। महायज्ञ के तहत दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रवचन, 3 बजे से शाम 7 बजे तक भागवत कथा व रात्रि 8 बजे से रामलीला का आयोजन किया
जायेगा। कथा व्यास पवन शास्त्री ददरौआ धाम भागवत कथा का श्रवण करायेंगे जबकि बाल व्यास शिवम कृष्ण यज्ञाचार्य के रूप में यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न करायेंगे। वहीं पारीक्षत की भूमिका में सरस्वती देवी-नाथूराम होंगे। उक्त आशय की जानकारी यज्ञ प्रबंधक चन्दशेखर कुशवाहा ने देते हुये क्षेत्रावासियों से उक्त धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।