कोंच : पालिका बोर्ड की बैठक के एजेंडे में कुछ भी नहीं था खास,सांसद विधायक जैसे जनप्रतिनिधि नहीं रहे मौजूद,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

कोंच। पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को बिना किसी हो-हल्ले के निपट गई। इसका कारण भी था कि बोर्ड बैठक के एजेंडे में ही कुछ खास नहीं था इसलिये सभासदों द्वारा पेश किये गये नाली, खड़ंजा और जाली लगवाने के छोटे मोटे तकरीबन पचास लाख के प्रस्तावों को बिना किसी हील हुज्जत के पारित कर दिया गया। पालिका बोर्ड का पूरा फोकस पालिका की आय बढाने पर रहा जिसके चलते आने बाले दिनों में कोंच के बाशिंदों को अनचाहे करों के बोझ से दो चार होना पड़ सकता है। हां, एक बात जरूर खास रही कि पिछले माह आयोजित बोर्ड बैठक का लगभग दो तिहाई सभासदों ने बहिष्कार किया था वे सभी सभासद अबकी दफा बोर्ड बैठक का हिस्सा बने रहे।

पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं ईओ बुद्घिप्रकाश की मौजूदगी में पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को निपट गई। महिला सभासद सितारा बेगम द्वारा अपने वार्ड में रोड, नाली, इंटरलॉकिंग, जाली आदि के लगभग आठ प्रस्ताव दिये जिन्हें पारित कर दिया गया। अन्य सभासदों द्वारा दिये गये छोटे मोटे निर्माण या मरम्मत कार्यों के भी लगभग पचास लाख के प्रस्तावों को मंजूर कर लिया गया। हालांकि पहले यह सुगबुगाहट जरूर रही कि पालिकाध्यक्षा को वित्तीय अधिकार दिये जाने का प्रस्ताव पटल पर लाया जा सकता है लेकिन परिस्थितियों ने शायद इसकी इजाजत नहीं दी और प्रस्ताव आते आते रह गया। इस बैठक में मुख्य फोकस पालिका की आय बढाने पर रहा। ईओ बुद्घिप्रकाश ने बताया कि कोंच अमृत योजना के लिये चयनित किया गया है जिसमें कई विंदुओं पर नगर विकास की इबारत लिखी जानी है लेकिन इसमें शर्त यह है कि पालिका अपनी आय बढाये ताकि योजनाओं में वह केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिये जाने बाले बजट में अपना हिस्सा देने की स्थिति मेंआ सके। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया कि पालिका की आय बढाने का पूरा खाका तैयार किया जाये। इस दौरान सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, जेई रामवीर सिंह, सभासद महावीर यादव, अनिल पटैरया, विशाल गिरवासिया, अमित यादव, पूजा भदौरिया, दंगलसिंह यादव, पुष्पेन्द्र सरोनिया, अर्चना रजक, सुनीता वर्मा, विमला यादव, विजय बाल्मीकि, शकील मकरानी, धर्मेन्द्र यादव, मनोज गुप्ता, अरविंद खटिक, रविकांत कुशवाहा, सितारा बेगम, नसीम निहारिया, नंदिनी कुशवाहा, मुबारक कुरैशी, प्रियंका सर्राफ, मोहम्मद जाहिद, शमसुद्दीन मंसूरी, वंदना यादव, रुबीना बानो आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *