कोंच: पिछले चुनावों में जीत का घटता मार्जिन असहज करने वाला है भाजपा के लिए

कोंच (जालौन)।* जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट (सु.) पर पांचवें चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग हार जीत का गणित लगाने में लगे हुए हैं। 4 जून को आने वाले परिणाम से पहले हर व्यक्ति राजनैतिक पंडित बना नजर आ रहा है और बड़ी दबंगई से हार-जीत की भविष्यवाणी करने में लगा है। लोगों के ज्यादातर कयास जातियों के आंकड़े सामने रखकर हैं।
इस बार का लोकसभा चुनाव काफी हद तक उलझा उलझा नजर आ रहा है। माधौगढ़-कोंच विधानसभा की अगर बात करें तो यहां के शहरी और ग्रामीण इलाकों के मतदान का जो फीडबैक मिल रहा है, वह आश्चर्यचकित करने वाला है। शहरी इलाकों में जहां भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों का फीडबैक उसे थोड़ा मायूस कर सकता है। बसपा के कोर वोट और सपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है लेकिन इस चुनाव में ऐसा लगा जैसे बसपा आलाकमान ने केवल कहने भर को अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। पूरे चुनाव भर ऐसा लगा जैसे बसपा प्रत्याशी ने मैदान मारने के लिए भाजपा और सपा को वॉक ओवर दे दिया हो। बसपा के कमजोर पड़ने का लाभ सपा प्रत्याशी को मिलता दिखाई दिया। बसपा का कैडर दलित वोट सपा के सजातीय उम्मीदवार को अच्छी खासी संख्या में मिलता दिखाई दिया और बसपा को लड़ाई से बाहर माना जा रहा है। लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में आमने सामने की सीधी टक्कर तो है ही, हार-जीत का मार्जिन भी बिल्कुल निकट का रहने वाला है। इस चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहे। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के भानुप्रताप सिंह वर्मा (5 लाख 48 हजार 631) ने बसपा के ब्रजलाल खाबरी (2 लाख 61 हजार 429) को 2 लाख 87 हजार 202 वोटों के भारी भरकम अंतर से चुनाव हराया था। सपा के घनश्याम अनुरागी को 1 लाख 80 हजार 921 तथा कांग्रेस के विजय चौधरी को 82 हजार 903 वोट मिले थे। 2019 में जीत के अंतर में बड़ी कमी आई थी। 2019 का संसदीय चुनाव सपा-बसपा ने मिल कर लड़ा था और उनके संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक अजयसिंह पंकज बसपा के सिंबल पर मैदान में थे जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी पर दांव खेला था लेकिन भानु ने 1 लाख 58 हजार 377 वोटों के अंतर से चुनाव जीतकर यह जता दिया था कि मतदाताओं के बीच मोदी फैक्टर उस वक्त भी काम कर रहा था। भानु को 5 लाख 81 हजार 763 वोट मिले थे जबकि बसपा के अजय सिंह पंकज को 4 लाख 23 हजार 386 तथा कांग्रेस के ब्रजलाल खाबरी को 89 हजार 606 वोट। भाजपा की जीत का घटता अंतर पार्टी प्रत्याशी को असहज महसूस कराने वाला है लेकिन पार्टी का दावा है कि जीत का अंतर भले ही कम हो जाए लेकिन इस बार उनका प्रत्याशी हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *