कोंच । मंगलवार को पिरौना से दिनदहाड़े एक बाइक चोरी हो गई ।
एट थाने के पिरौना में एक क्लीनिक के सामने खड़ी विरगुवांखुर्द निवासी कमलेश उपाध्याय की मोटर साइकिल दिन दहाड़े गायब हो गई ।
बताया जाता है कि कमलेश उपाध्याय मोटर साइकिल खड़ी करके किसी से बात करने चले गए थे । दुस्साहसिक चोर ने गहमागहमी वाले क्षेत्र में मोटर साइकिल उठा ली । उपाध्याय जब लौट कर आए तो मोटर साइकिल गायब देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई । कमलेश उपाध्याय ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है ।
