कोंच (जालौन)। महिला ने दो युवकों पर अपनी पुत्री को अपहृत कर ले जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपा।
नदीगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा निवासी दुर्गादेवी पत्नि खचेरे
वर्मा ने थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया कि बीती 19 मई को उसकी पुत्री सुबह करीब 7:30 बजे अपना आधार कार्ड दुरूस्त कराने के लिये घर से कोंच गयी हुयी थी ।
उसकी पुत्री को कलू पटेल पुत्र सरजू प्रसाद ग्राम खैराई अपने साथी पवन निवासी ग्राम अण्डा के सहयोग से बहला-फुसला कर भगा ले गया हैं और काफी खोजबीन करने के बाद भी अब तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है। पीडि़त दुर्गा देवी ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।