कोंच- नगर की सागर चौकी के समीप खुली गुंडई युवक को मार पीट कर झोंका हवाई फायर।
मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन लड़को ने एक युवक को बुरी तरह मार पीट कर हवाई फायर करते हुए मोके से भाग गए और इलाके में भगदड़ मच गयी।लोगो ने अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौक़े पर पहुच कर लोगो से पूछताछ कर रही है।