कोंच।* दो दिन पहले कुदरा बुजुर्ग में हुई गोकशी की चुनौतीपूर्ण दुस्साहसिक घटना का पुलिस ने मंगलवार देर रात खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। इस कार्रवाई को एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली कोंच की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। अभियुक्तों के पास से तमंचे, बाइक और पशु वध के औजार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान और एएसपी भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे और पूरी घटना का सिलसिलेवार खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों का एक तीसरा साथी भी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
10/11 जनवरी की रात कुदरा बुजुर्ग गांव के पास गोकशी की सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था और हिंदूवादी संगठन इस घटना को लेकर गुस्से में लाल-पीले हो रहे थे। यह घटना कोतवाली पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं थी। घटना के अनावरण और अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को शामिल करते हुए चार टीमें बनाई थीं। मंगलवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतर्जनपदीय गोकशी गिरोह के सदस्य कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोवा–रवा संपर्क मार्ग पर मौजूद हैं और कुदरा जैसी ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी बंदूकों के मुंह खोल दिए गए जिससे दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध असलहे, भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस, नकदी, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्रो बाइक, चाकू व चापड़ बरामद किए हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए रात में ही चिकित्सालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कल्ला उर्फ जावेद (45) पुत्र लियाकत तथा असगर उर्फ अग्गस (46) पुत्र मूसा, निवासीगण मोहल्ला आराजी लेन कोंच बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और गोकशी की घटनाओं में इनकी पहले भी संलिप्तता रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एएसपी प्रदीप कुमार, सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह, भेंड़ चौकी प्रभारी सुशील कुमार, सुरही चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, सागर चौकी प्रभारी सुमित पांडे, खेड़ा चौकी प्रभारी शिवनारायण सिंह, सर्विलांस प्रभारी रिंकू चौधरी आदि मौजूद रहे।
*जो भी इस घटना में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा-एसपी*
_*कोंच।* जिले के पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर विवेचना प्रचलित है। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि काटा गया गोवंश पालतू था या आवारा। इस घटना में जो भी संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। अग्गस शातिर किस्म का सजायाफ्ता अपराधी है और पैरोल पर रहते हुए उसने घटना को अंजाम दिया है। कल्ला भी हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा, चूंकि पुलिस पार्टी ने एक और घटना होने से बचा ली है जिसके लिए नकद पच्चीस हजार का इनाम दिया जा रहा है।_
