*बच्चों को नहीं मालूम था कि वे क्या करने जा रहे हैं और इसके परिणाम क्या होने बाले हैं*_
कोंच। दोपहर लगभग ग्यारह बजे दोहर इलाके में कुछ बच्चे पोटाश से पटाखे फोडऩे का प्रयास कर रहे थे तभी पोटाश में विस्फोट हो गया जिससे पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। चार बच्चे स्थानीय डॉक्टर से उपचार लेने के बाद घर पहुंच गए हैं जबकि एक को गंभीर स्थिति होने के कारण झांसी रेफर कर दिया गया है। शब-ए-बरात पर बड़ों द्वारा लाई गई पोटाश बच्चों के हाथ लग गई और उन्होंने माचिस की तीली से उसे पटाखों की तरह फोडऩे का प्रयास किया जिसके चलते विस्फोट हो गया। उन मासूमों को नहीं मालूम था कि वे क्या करने जा रहे हैं और इसके क्या परिणाम होने बाले हैं।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोहर में शहाबुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है। आजकल उसके कुछ रिश्तेदार भी अपने बाल बच्चों के साथ उसके यहां रुके हुए हैं। शहाबुद्दीन या उसके परिवार के लोग शब-ए-बरात के मौके पर पटाखे फोडऩे के लिए पोटाश लाए थे जिसमें से कुछ पोटाश बच गया था जिसे घर में ही रख दिया गया था। शहाबुद्दीन सब्जी बेचने का धंधा करता है और गुरुवार की सुबह वह गांवों में सब्जी बेचने गया हुआ था, घर की महिलाएं अपने काम में लगी थीं, इसी बीच बच्चों के हाथ पोटाश की पुडिय़ां लग गईं और वे घर के एक कमरे में उस पोटाश को माचिस की तीलियों से जलाने का प्रयास कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया और खेल रहे पांच बच्चे सामिल पुत्र शहाबुद्दीन, उसके चाचा निजामउद्दीन के बच्चे अरबाज व बहन आलिया, रिश्तेदार फिरोज निवासी सेंवढा का बेटा अनिस व फैजान बुरी तरह झुलस गए। उपचार के लिए बच्चों को निजर अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार बच्चे घर आ गए हैं जबकि गंभीर हालत होने के कारण सामिल को झांसी रेफर किया गया है।
