कोंच(जालौन) बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में मिलावटी शराब पीने से 14 लोगो की मौत हो जाने के चलते स्थनीय प्रशासन नींद से जागा।
आज सुबह उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह व् क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ गिरवर नगर कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 2 युवक सहित 1 महिला को गिरफ्तार किया।
वही पुलिस ने 10 हजार लीटर लहन जेसीबी से नष्ट करा दिया और अवैध रूप से डेरा पर जल रही विजली विधुत विभाग ने 6 कनेक्शन काट दिए गए।
क्षेत्राधिकारी ने कहा किसी भी सूरत में कच्ची शराब बनने नही दी जायेगी और न ही बेचने दी जायेगी।पुलिस शराब बनाने बाली सामग्री को आने कब्जे ले लिया ।इस कार्यवाही से कबूतरा समुदाय में हड़कंम मचा हुआ है। अब देखना है कि इस कार्यवाही के बाद कितने दिन तक नही बेचीं जायेगी कच्ची शराब ।
वही मोके पर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा,उपनिरीक्षक दामोदर सिंह,वीरेंद्र सिंह,सतेंद्र दुवेदी आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
