कोंच (जालौन)। ग्राम पडऱी में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर मंगलवार को स्वच्छता दिवस मनाया गया जिसमें 11 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष की आयु की उपस्थित किशोरी एवं युवतियों।को स्वच्छता के सन्दर्भ में बताया गया। आंनवाड़ी कार्यकत्रियों ने
साफ-सफाई को लेकर बताया कि हमेशा हांथ धुलकर ही खाद्य पदार्थों का सेवन।करें और समय-समय पर अपने नाखूनों को काटें। उन्होंने बताया कि बाजार से लायी गयीं सब्जियों को धुलकर ही रखें। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्मी के मौसम को देखते हुये दही, मठ्ठा, हरी सब्जी का सेवन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अन्त में किशोरी एवं युवतियों का बजन भी किया गया।
इस दौरान सीमा सचान, गंगादेवी सहित सुमन अहिरवार, लक्ष्मीदेवी, मायादेवी,।माधुरी देवी, शालिनी, काजल, कंचन, चाँदनी, सौरभी, महिरबानो आदि उपस्थित रही।