कोंच। तीस घंटे से भी अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाबजूद नहर में लापता हुई पडऱी गांव की पूनम का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और बाहर से गोताखारों का दल बुलवाया गया है जो कई किलोमीटर के दायरे में अपना खोजी अभियान चला रहा है। आगे के पुल में जाल भी बांधा गया है लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे तहसील मुख्यालय से सटे ग्राम पडऱी की एक सत्रह बर्षीय युवती पूनम पुत्री साहबसिंह नहर के पानी के तेज बहाव में गिर कर लापता हो गई थी, वह अपनी मां प्रभादेवी के साथ खेत पर गई थी और घर बापिसी के समय वह समीप ही बह रही जालौन शाख नहर के गुरावती पुल के घाट पर पानी में हाथ पैर धोने लगी। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह नहर के पानी में समा गई। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। पूनम की तलाश मंगलवार को ही शुरू कर दी गई थी। एसडीएम गुलाब सिंह, कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, सागर चौकी इंचार्ज सुरेन्द्रकुमार सिंह, एसआई कमलनारायण सिंह आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन समाचार लिखने तक तीस घंटे से भी ज्यादा का समय व्यतीत हो जाने के बाबजूद पूनम का कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग एक किमी आगे नहर के पुल में जाल लगवाया है। इसके अलावा कोटरा से गोताखोरों का दल बुलवाया गया है। दल के सदस्य विजय केवट, खुशीराम केवट आदि के अलावा गांव के भी कुछ नौजवान नहर के पानी में उतरे हैं और उन्होंने सर्च ऑपरेशन का दायरा भी बढाया है। इधर, पूनम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।