कोंच(जालौन)-कोतवाली अंतर्गत ग्राम कौशलपुर निबासी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए जाने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि समूह गठन के नाम पर उससे पांच हजार रुपये ले लिये गये और रुपये लेने वाला अब भाग गया।
ग्रामीण धीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम की संस्था के द्वारा उनके गांव में नौ लोगो का एक समूह गठित किया गया था समूह के प्रबंधक आनन्द कुमार मिश्रा निबासी सारी पट्टी जिला मिर्जापुर थे समूह में सदस्य के रूप में उनकी पत्नी रूबी को भी रखा गया था समूह गठन के बाद उक्त प्रबन्धक ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की जिसमें पांच हजार रुपये उसने फोनपेय के द्वारा बीती 14 अप्रैल को भेज दिए थे उसके बाद से न तो प्रबन्धक का पता चल पा रहा और न ही कम्पनी के किसी सदस्य से बात हो पा रही है उक्त सभी लोग कम्पनी का ऑफिस बन्द कर धोखाधड़ी कर भाग हो गए उपनिरीक्षक हल्का इंचार्ज सन्दीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है लेकिन धोखाधड़ी की बात जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
*रिपोर्ट*
*इंजी०असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*सौरभ झा*
कोंच; फाइनेंस कम्पनी ने की युवक के साथ धोखाधड़ी,कम्पनी ऑफिस बन्द कर भागी
