* सूरज ज्ञान महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी में हुये रंगारंग कार्यक्रम
कोंच। नगर के सूरज ज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बीएलएड द्वितीय बर्ष के छात्र छात्राओं ने बीएलएड प्रथम बर्ष में प्रवेश लेने बाले छात्र छात्राओं का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र वोहरे की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्रसिंह निरंजन के मुख्य आतिथ्य तथा सहकारी समिति पिरौना के अध्यक्ष अरविंद निरंजन के बिशिष्टï आतिथ्य में संपन्न हुये कार्यक्रम में प्रिंसी पटेल,ठाकुर दीपराज गुर्जर कुदरा, ऋतिक, अंजली, वैभव अग्रवाल, अभिषेक राणा, आदित्य पटेल, सागर शिवहरे, सुधांशु, दिलीप पटेल, अंशुल राठौर आदि ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। संचालन मेघा और ऋषभ ने संयुक्त रूप से किया। भाषण, नृत्य गीतों के माध्यम से बीएलएड प्रथम बर्ष में प्रवेश लेने बाले छात्र छात्राओं का स्वागत द्वितीय बर्ष के छात्र छात्राओं ने किया। प्रिंसी पटेल, सृस्टि चतुर्वेदी, साक्षी पटेल ने गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई तो वहीं अंजली सोनी, ललिता पटेल ने नृत्य में प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऋतिक पटेल ने भाषण द्वारा नवागंतुकों का स्वागत किया।
अंशुल, आदित्य, अभिषेक, दिलीप, सुधांशु, सागर शिवहरे आदि ने सुंदर नाटिका के माध्यम से अंध विश्वास पर करारे कटाक्ष करते हुये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया कि ढोंगी पाखंडियों से सदैव बच कर रहो। इस दौरान संजय प्रधान चंदुर्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके सोनी, संजीव सरस, सुरेन्द्र यादव, मनोज पटरिया, आदि मौजूद रहे।