कोंच (जालौन)। बार असोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरूवार को तहसील परिसर स्थित विजय बारहदरी में अध्यक्ष पद पर मतदान प्रक्रिया चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल सीनियर, कृष्णकुमार श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुई। कुल 297 अधिवक्ताओं में से 262 अधिवक्ताओं ने निर्धारित समय 4 बजे तक अपने मत का प्रयोग किया। वही मतदान के उपरान्त सम्पन्न हुई मतगणना में नवल जाटव को कुल 142 व उनके एक मात्र प्रतिद्वन्दी संजीव तिवारी को 117 मत प्राप्त हुये। 3 मत अवैध घोषित किये गये। वहीं अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने पर अधिवक्ताओं ने नवल जाटव का माल्र्यापण कर उनका स्वागत किया। नवनिर्वाचित
अध्यक्ष नवल जाटव ने मतगणना के बाद साथी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वह अधिवक्ताओं के सम्मान को कभी भी ठेस नही पहुंचने देंग और हमेशा बार के हित में कार्य करेंगे। विदित हो कि महामंत्री पद पर रामलखन कुशवाहा,बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश अग्रवाल द्वितीय,कोषाध्यक्ष पद पर उदयवीर सिंह हुए।