रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर
कोंच। कोंच ब्लाक के ग्राम जुझारपुरा व दोहर प्रधान प्रतिनिधि सचिन गुर्जर ने बताया कि दोहर पर प्रचीन प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है। कल बुढ़वा मंगल के दिन सुबह से शाम तक लोगो भारी संख्या में आते है।
बुढ़वा मंगल को लेकर जोर सोर से तैयारी चल रही है एसडीएम गुलाब सिंह व कोतवाल देवेन्द्र सिंह को रुपरेखा के बारे में प्रधान प्रतिनिधि सचिन गुर्जर ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धलुओं की किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके सभी इंतजाम किए गए है।