– अवनीत गुर्जर
कालपी/उरई/ कोंच। धर्मनगरी कालपी धाम में बुढ़वा मंगल का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरा नगर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।। नगर के प्रमुख मन्दिर श्री बटाऊलाल हनूमान मन्दिर, मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ मन्दिर,कदौरा फाटक स्थित मारवाड़ी कुईंया,पंचमुखी हनुमान तरीबुल्दा,भीमसेनी हनुमान मन्दिर रेलवे पुल,बाई जी का मन्दिर यमुना पुल, कालिया स्थान,छग्गे आश्रम, त्यागी जी मन्दिर मनीगंज, हनुमान गढ़ी मनीगंज,नागा बाबा मन्दिर पीलाघाट,राजा बाबा मन्दिर, तहसील स्थित मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर,चौकी मन्दिर,डा. राममोहन गुप्ता हनूमान मन्दिर,श्री लुढकेश्वर मन्दिर,श्री गणेश मन्दिर,संस्कृत विघालय स्थित नवर्देश्वर महादेव मन्दिर आदि कोंच में दोहर पर हनुमान मंदिर मैं हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं पूजन अर्चन किया गया
एक सैकड़ा से अधिक हनुमान मंदिरों पर भव्य श्रृंगार झांकी रात्रि जागरण,सुंदर कांड, जवाबी कीर्तन आदि आयोजन किया गया। सुबह से लेकर देर रात्रि तक केसरी नंदन के जयकारों से नगर गूंजता रहा। नगर के प्रत्येक मन्दिरों में आस्था का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। इस दौरान नगर के हनूमान मन्दिरों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गये। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रभुनाथ, उपनिरीक्षक मनोज गुप्ता,विजय कुमार द्विवेदी,बीडी बुन्देला, सर्वेश कुमार सहित पुलिस फोर्स मुस्तैद दिखा। व कोंच में एसडीएम गुलाब सिंह , सिओ संदीप वर्मा , कोतवाल प्रभारी देवेन्द्र सिंह , पुलिस बल व जुझारपुरा व दोहर प्रधान प्रतिनिधि सचिन गुर्जर , समाजसेवक बलराम सोनी बरौदा आदि। दोहर हनुमान मंदिर कड़ी पुलिस बल तैनात किया गया ।