कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन पठेश्वर-झलेश्वर धाम पर आयोजित 1216 कुन्डीय महायज्ञ,श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ,प्रवचन व रामलीला के आयोजन के प्रथम दिन गुरूवार को कथा बाचक पवन शास्त्री ददरौआ धाम ने संगीतमयी कथा का श्रबण कराते हुये ईश्वर की महिमा का बखान उपस्थित श्रोताओं में किया, शास्त्री ने कहा कि कि ईश्वर सभी जगह व्याप्त हैं और भक्तों के रोम-रोम में ईश्वर का बास होता है यही ईश्वर संकट के समय भक्तों की रक्षा करता है, उन्होंने कहा कि भक्ति परमात्मा को देखकर ही सम्भव है जब तक आप परमात्मा को नहीं देखेंगे तब तक आप में भक्ति
उत्पन्न नहीं होगी और भक्ति उत्पन्न नहीं हुई तो प्रभु की प्राप्ति भी
नहीं होगी,शास्त्री ने कहा कि सदगुरू सदैव परमात्मा का साकार रूप होता है और वह जगत कल्याण के लिये धरती पर अवतरित होता है। वहीं यज्ञाचार्य बालव्यास शिवम कृष्ण ने महायज्ञ के तहत धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये जबकि रात्रि के समय क्षेत्रवासियों ने रामलीला का आनंद लिया।
कथा श्रवण करने वालों में पारीक्षित सरस्वती देवी – नाथूराम ,आयेाजन
प्रबंधक चंदशेखर कुशवाहा ,मंगल सिंह कुशवाहा,बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा
विहीप अध्यक्ष,अनुज पाठक,,राजू पटसारिया,राममिलन कुशवाहा,प्रताप
कुशवाहा,अवधेश,अवनीश चमेंड,रवि कुशवाहा आदि शामिल रहे