कोंच (जालौन)। नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन झालेश्वर-पठेश्वर धाम से आज 19 जून को नगर में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा के साथ 1216 कुण्डीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ ।
पूर्व निर्धारत कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पठेश्वर
धाम से प्रारम्भ की गयी। कलश यात्रा में शामिल महिलायें एवं युवतियां सिर पर आम्रपत्तों एवं पुष्पों से सुसजिज्त कलश रख कर साथ चल रहीं थीं जबकि पुरूष श्रद्वालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर व हाथोंं में ध्वज पताका लिये हरि नाम का उच्चारण कर रहे थे। श्रीमद भागवत कथा के पारीक्षित नाथूराम-सरस्वती देवी सिर पर भागवत पुराण धारण कर आगे चल रहीं थीं। वहीं डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर नवयुवक नृत्य कर रहे थे। कलश यात्रा
प्राचीन बडी माता मंदिर से होती हुई स्टेट बैंक,लवली चौराहा,नई वस्ती
होती हुई बल्दाऊ जी धर्मशाला पहुंची जहां कलश में जल भरकर मुख्य मार्ग से होती हुई कलश यात्रा वापस महायज्ञ स्थल पर पहुंची और पूजन आदि के उपरान्त
कथा ब्यास पवन शास्त्री ददरौआ धाम ने उपस्थित श्रोताओं को श्री मद भागवत कथा का श्रवण कराया। वहीं महायज्ञ स्थल पर लगे झूलों आदि का बच्चों ने लुत्फ उठाया। कलश यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिï से उपनिरीक्षक दामोदर सिंह व सतेन्द्र द्विवेदी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से मिहौनी माता मंदिर के महाराज सहित प्रबंधक चंदशेखर कुशवाहा ,मंगल सिंह कुशवाहा,अनुज पाठक,हरिशचन्द्र तिवारी,राजू पटसारिया,राममिलन कुशवाहा,प्रताप कुशवाहा,अवधेश,संजय यादव,रवि यादव सहित
बाहर से पधारे साधु संत शामिल हुये। उधर नगर में कई स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिये पेयजल एवं शरबत की भी व्यवस्था की गयी थी